scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस: किले में तब्दील हुई दिल्ली

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए है जहां शहर भर में सतर्कता और सुरक्षा में लगे हजारों सशस्त्र जवानों एवं मानवरहित विमानों एवं हेलीकाटर से राजधानी किले में तब्दील दिखाई देती है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए है जहां शहर भर में सतर्कता और सुरक्षा में लगे हजारों सशस्त्र जवानों एवं मानवरहित विमानों एवं हेलीकाटर से राजधानी किले में तब्दील दिखाई देती है.

मानवरहित वायु यानों :यूएवी: से दिल्ली पर नजर रखी जा रही है तो छतों पर भी अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्नाइपर्स को तैनात किया गया है. राजपथ से लाल किला तक आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर.कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

अर्धसैनिक बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 15 हजार जवानों समेत करीब 35 हजार पुलिसकर्मियों को शहर भर में जगह जगह तैनात किया गया है. गणतंत्र दिवस की परेड में इस साल इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुशीलो बांबांग युद्धोयोना भाग लेंगे.

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टरों के अलावा निगरानी के लिए वायु सेना के यूएवी को तैनात किया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘यूएवी न केवल परेड मार्ग पर बल्कि पूरी दिल्ली पर निगरानी रखेंगे.’ कई स्थानों पर एनएसजी दल, विमान रोधी हथियार और शार्पशूटर तो तैनात है हीं वहीं अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के कमांडों भी रायसीना हिल्स से रेड फोर्ट तक आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर नजर रखेंगे.{mospagebreak}

Advertisement

उंची इमारतों पर स्नाइपर्स को तैनात किया गया है वहीं राजपथ से लाल किले के बीच लोगों की गतिविधियों पर सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘कई स्थानों पर कड़ी जांच की जा रही हैं और इस विषय पर खुफिया विभाग से समन्वय बना कर काम किया जा रहा है. पूरे परेड मार्ग पर सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक उपाय किये गए हैं. विभिन्न स्थानों पर विमानरोधक तोप तैनात किये जाने के साथ वायु सुरक्षा उपाए भी किये गए हैं.’ राजपथ पर कई स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जहां राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल तिरंगा फहराएंगी.

भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर राजपथ के उपर मंडराएंगे और परेड के पूरे रास्ते पर कड़ी नजर रखेंगे.

मेट्रो, रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर भी सुरक्षा तथा जांच कड़ी कर दी गयी है. भीड़भाड़ वाले बाजारों में गश्त बढ़ा दी गयी है.

Advertisement
Advertisement