सनसनीखेज आरुषि हत्याकांड के आरोपी राज कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है.
गाजियाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिल कुमार ने कहा कि राजकुमार ने अपने वकील नरेश यादव के जरिये सुरक्षा की मांग की थी. यादव ने दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो उससे पूछताछ करना चाहता है. उल्लेखनीय है कि 14 वर्षीया आरुषि की नोएडा स्थित उसके घर में 16 मई, 2008 को हत्या कर दी गयी थी.