भारत आतंकवादियों की गीदड़ भभकियों से नहीं डरता. ये बात कही है कि गृहमंत्री पी चिदंबरम ने. इलियास कश्मीरी की धमकी के मद्देनज़र जम्मू में उन्होंने कहा कि सरकार खेल आयोजनों को पूरी सुरक्षा देने के लिए कमर कस चुकी है.
गृहमंत्री सुरक्षा से जुड़े मसलों पर बातचीत करने के लिए जम्मू पहुंचे हैं. इस बैठक में चिदंबरम जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बातचीत करेंगे. बातचीत का अहम मसला होगा, ट्रांस बॉर्डर सरेंडर पॉलिसी. यानी सरहद पार से उन नौडजवानों की वापसी जो आतंकवाद की राह छोड़कर भारत लौटना चाहते हैं.
हालांकि गृहमंत्री को इस दौरे में बीजेपी के विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी ट्रांस बॉर्डर सरेंडर पॉलिसी का विरोध कर रही है.