आज मुंबई के लोग अपने-अपने गणपति को अगले बरस जल्दी आने की आरजू के साथ विदा कर रहे हैं. दस दिन तक गणपति बाप्पा की आराधना के बाद ग्यारहवें दिन लाखों मुंबईवासी धूम धाम से गणपति को विसर्जित करेंगे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
सुबह नौ से दस बजे के बीच लालबाग के राजा की विदाई शुरू हो चुकी है जबकि गणेश गली के विनायक को विदा करने की तैयारी इससे भी पहले शुरू हो जाती है. इसके बाद पूरे दिन गिरगावं चौपाटी की बड़ी प्रतिमा और दादर, जूहू चौपाटी, वर्सोवा जैसी जगहों की छोटी प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलती रहेंगी.
देखिए सितारों ने कैसे किया बप्पा का स्वागत
विसर्जन के आखिरी दिन सिर्फ जुहू चौपाटी पर 800 पुलिस कर्मियो के अलावा एक एडिशनल कमिश्नर, दो डीसीपी और पांच एसीपी तैनात रहेंगे. साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड भी मौजूद होगा.
जुहू तट पर दस सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है. विसर्जन के दौरान कुछ लोग समंदर में काफी आगे निकल जाते है और लहरों की गिरफ्त में आ जाते है. कोई अनहोनी ना हो इसके लिए अकेले जुहू तट पर ही 74 लाइफ गार्ड मौजूद रहेंगे. पुलिस ने विसर्जन के लिए आने वाले भक्तों से अपील की है कि वो खुद भी चौकन्ने रहे.