मध्य प्रदेश सरकार ने 2790 रिक्त पदों के लिए पटवारी चयन परीक्षा ‘ऑनलाइन’ लेने का निर्णय किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रिमंडल की बैठक में तत्संबंधी निर्णय लेकर यह भी तय किया गया है कि पटवारियों की भर्ती में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चयन प्रक्रिया और परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाए.
इसके लिए राजस्व विभाग एमपी आनलाइन के साथ अनुबंध करेगा. पटवारी जिला स्तर का पद है और अभ्यर्थियों को जिले का मूल निवासी होना जरूरी है चयन के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें दो डिप्टी कलेक्टर और अनुसूचित जाति जनजाति का डिप्टी कलेक्टर स्तर पर एक प्रतिनिधि शामिल होगा.
यह समिति ऑनलाइन परीक्षा का पर्यवेक्षण अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए आवेदनों एवं अन्य प्रमाण पत्रों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन सेस्टर के अनुसार विभिन्न वर्गों के रिक्त पदों की गणना तथा जिला स्तरीय अंतिम वरीयता सूची के प्रकाशन का काम करेगी.
परीक्षा के लिए भोपाल जबलपुर इंदौर ग्वालियर सतना सागर और उज्जैन जिलों में केन्द्र तय किए गए हैं. परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसे अ5यर्थी कहीं भी डाउनलोड कर सकेंगे.