चीन ने पाकिस्तान को पनडुब्बियों एवं हथियारों की बिक्री के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि भारत भी अमेरिका और रूस से सैन्य सहायता लेता है.
चीनी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव पर भारत की ओर चिंता जताई जा सकती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे स्वतंत्र देश के लिए हथियारों की खरीद सामान्य बात है.
‘द चाइना डेली’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि पनडुब्बियों के अलावा पाकिस्तान चीन से बड़े युद्धक पोत की खरीद कर रहा है. इसके अलावा उसने पहले ही एफ22पी फ्रिगेट प्राप्त कर लिया है.