scorecardresearch
 

बाल ठाकरे की हालत ठीक है: गोपीनाथ मुंडे

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की तबीयत का हाल जानने के लिए उनके घर मातोश्री आने वालों का तांता लगा हुआ है. सुबह बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे, ठाकरे को देखने पहुंचे. बाद में मुंडे ने बाहर आकर मीडिया को बताया कि शिवसेना सुप्रीमो की हालत ठीक है.

Advertisement
X
गोपीनाथ मुंडे
गोपीनाथ मुंडे

Advertisement

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की तबीयत का हाल जानने के लिए उनके घर मातोश्री आने वालों का तांता लगा हुआ है. सुबह बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे, ठाकरे को देखने पहुंचे. बाद में मुंडे ने बाहर आकर मीडिया को बताया कि शिवसेना सुप्रीमो की हालत ठीक है.

मातोश्री पहुंचे अमिताभ,  अभिषेक और संजय दत्त
इससे पहले जब बाला साहेब की तबीयत बिगड़ने की खबर फैली तो मातोश्री में हस्तियों का जमावड़ा लगने लगा. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन अपने बेटे अभिषेक के साथ पहुंचे. संजय दत्त और मान्यता भी पहुंचे. घर लौटकर बिग बी ने ट्विट किया और लिखा कि बाला साहेब को दुआ की दरकार है.

दरअसल, मुंबई में बाला साहेब ठाकरे की हैसियत इतनी बड़ी है कि कोई उनके विचारों का समर्थक हो या विरोधी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कोई नहीं कर सकता. इसीलिए बाला साहेब की हालत नाजुक होने का जिसे भी पता चला, वो मातोश्री तक दौड़ा चला आया.

Advertisement
Advertisement