महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की महाराष्ट्र इकाई के भाजपा नेताओं के साथ बैठक को अधिक तवज्जो न देते हुए शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी की कोई ‘कड़ी प्रतिक्रिया’ नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि ‘दोस्ती की मर्यादा’ को बनाए रखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत दोस्ती अथवा राजनीतिक गठबंधन में कभी स्वार्थी नहीं बने और यही वजह है कि उन्हें लगता है कि दोस्ती की मर्यादा को बनाए रखा जाना चाहिए.
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है कि वे कई अवसरों पर अपने प्रिय मित्र भाजपा के साथ कड़ाई के साथ पेश आये हैं लेकिन बुरे अर्थ में नहीं.
मीडिया द्वारा भाजपा-राज मुलाकात पर शिवसेना में बेचैनी का उल्लेख किये जाने को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बाबत पार्टी की कोई कड़ी प्रतिक्रिया नहीं है.
मीडिया द्वारा भाजपा-राज मुलाकात के मुद्दे पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के दिल्ली में भाजपा नेताओं से बात करने की खबर देने से नाराज बाल ठाकरे ने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है, कोई भी किसी के साथ चाय पीने के लिए स्वतंत्र है.