उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने विकिलीक्स के खुलासे (सतीश चंद्र ने मायावती को भ्रष्ट और तानाशाह कहा) को सिरे से खारिज कर दिया है. मायावती ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा, ‘विकिलीक्स के मालिक जुलियन असांजे को पागलखाने में भेज देना चाहिए.
साथ ही मायावती ने विकिलीक्स के मालिक को आगरा के पागलखाने में रखने तक का प्रस्ताव दे दिया.
इसके साथ ही मायावती ने बीजेपी के एक नेता को भी आड़े हाथों लिया. मायावती का कहना है कि अब उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं लिहाजा इस प्रकार के नाटक आए दिन होते रहेंगे. मायावती ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से सतर्क रहें.
जानें कौन हैं विकिलीक्स प्रमुख जुलियन असांजे
सतीश चंद्र मिश्रा और शशांक शेखर को लेकर मायावती ने कहा कि पार्टी में उनको और महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा.
इस खबर पर कि सैंडिल मुंबई से स्पेशल जेट विमान से मंगाया गया और मेरे किचेन में कई खाना बनाने वाले रसोईये हैं, मायावती ने कहा कि विकिलीक्स के मालिक के साथ बीजेपी के वह नेता भी सैंडिल लाने के लिए मुंबई गए होंगे.
मायावती ने अपने किचन में कई लोगों के काम करने की बता पर कहा कि हो सकता है वह बीजेपी का नेता वहां बर्तन साफ करने का काम करते हो.
माया ने कहा, ‘मैं विकिलीक्स की आड़ में राजनीति करने वालों की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. मेरे पार्टी के कर्मठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की कोशिश को हरहाल में नाकाम करूंगी.’
कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समय रहते इस विषय से मीडिया को अवगत कराया जाएगा.