scorecardresearch
 

राहुल ने दिए यूपी कांग्रेस में फेरबदल के संकेत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा करने में जुटे कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की राज्य इकाई भंग कर उसे पुनर्गठित करने के संकते दिए.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा करने में जुटे कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की राज्य इकाई भंग कर उसे पुनर्गठित करने के संकते दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में पार्टी के प्रदर्शन के लिए पदाधिकारी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे.

Advertisement

चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा के तहत राहुल ने शुक्रवार को पार्टी के सांसदों, विधायकों, केंद्रीय मंत्रियों और पूर्व सांसदों से मुलाकात की और उनसे राज्य में पार्टी की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए कहा. बैठक में शामिल कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश कुमार मिश्रा के मुताबिक गांधी ने सांसदों से पूछा कि क्या उन्हें राज्य इकाई को भंग कर देना चाहिए. इस पर वहां मौजूद नेताओं का जवाब सकारात्मक था.

मिश्रा ने कहा, 'जवाब सर्वसम्मति से हां था. सांसदों ने राहुल से कहा कि वह अपनी इच्छानुसार राज्य इकाई को पुनर्गठित कर सकते हैं.' मिश्रा के मुताबिक गांधी ने सांसदों से यह भी पूछा कि क्या पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. मिश्रा ने कहा, 'इस पर, सांसदों ने कहा कि जिम्मेदारी आज शाम से ही तय होनी चाहिए.' गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मंत्रियों को कार्यकर्ताओं की चिंताओं को दूर करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement