उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक वरिष्ठ आईएएस अफसर को एक युवती से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
राजकीय रेल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक लड़की की तहरीर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि भूषण के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सूत्रों के मुताबिक लड़की का आरोप है कि भूषण ने लखनऊ के लिये नई दिल्ली से चली ट्रेन लखनऊ मेल में छेड़छाड़ तथा जोर जबर्दस्ती की कोशिश की. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शशि भूषण इस वक्त तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं.