कानपुर के इनकम टैक्स कमिश्नर कुणाल सिंह को सीबीआई ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
सीबीआई ने इनकम टैक्स कमिश्नर के अलावा अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्में इल्डेको कंपनी के एमडी पंकज बजाज शामिल हैं. बाकी चार लोगों में तीन इनकम टैक्स विभाग के ही छोटे अधिकारी हैं, जबकि एक सीए है. जांच एजेंसी ने इनकम टैक्स अधिकारियों को तब गिरफ्तार किया जब इल्डेको के एमडी इन्हें 30 लाख रुपये बतौर घूस दे रहे थे.
पंकज बजाज और कुणाल सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि सीएम अनिल जैसवाल को कानपुर से धर दबोचा गया है. आयकर विभाग के तीन अन्य अधिकारी गाज़ियाबाद से गिरफ्तार किए गए.