scorecardresearch
 

बिकवाली से सेंसेक्स में 74 अंक की गिरावट

संस्थागत निवेशकों की बिकवाली तथा उच्च मुद्रास्फीति के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख सका और 74 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Advertisement
X

संस्थागत निवेशकों की बिकवाली तथा उच्च मुद्रास्फीति के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख सका और 74 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Advertisement

कंपनियों का परिणाम उम्मीद से कम रहने तथा कमजोर यूरोपीय बाजार का भी बाजार पर असर पड़ा. 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 74.08 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,118.74 अंक पर बंद हुआ. शुरू में इसमें 1.2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी थी.

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.50 अंक की गिरावट के साथ 5,148.35 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह तेजी दर्शाता हुआ 5,228.90 अंक तक चला गया था. महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी प्रमुख कंपनियों का तिमाही परिणाम उम्मीद से कम रहने तथा मुद्रास्फीति में थोड़ी वृद्धि का असर बाजार पर पड़ा. सकल मुद्रास्फीति अक्तूबर महीने में 9.73 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व महीने में 9.72 प्रतिशत थी.

एकल आधार पर तिमाही लाभ घटने की खबर से वाहन बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 5.73 प्रतिशत नीचे आया. इसी प्रकार, टाटा स्टील के लाभ में गिरावट तथा वैश्विक स्तर पर धातु के मूल्यों में गिरावट के कारण कंपनी का शेयर 4.03 प्रतिशत गिरा.

Advertisement

सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांश रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.98 प्रतिशत तथा भारतीय स्टेट बैंक 2.48 प्रतिशत नीचे आया. वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में तेजी दर्ज की गयी जबकि यूरो क्षेत्र में ऋण संकट के कारण यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर रुख देखने को मिला. बीएसई में शामिल तीस शेयरों में से 21 नुकसान में जबकि 9 लाभ के साथ बंद हुए.

Advertisement
Advertisement