scorecardresearch
 

सेंसेक्स 236 अंक लुढ़क कर 17,000 के नीचे

कंपनियों की आय उम्मीद से कम रहने तथा वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 236 अंक गिरकर 17,000 के नीचे आ गया.

Advertisement
X

कंपनियों की आय उम्मीद से कम रहने तथा वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 236 अंक गिरकर 17,000 के नीचे आ गया.

Advertisement

तीन सप्ताह बाद सेंसेक्स 17,000 अंक के नीचे आया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236.07 अंक या 1.38 प्रतिशत गिरकर 16,882.67 अंक पर बंद हुआ. 24 अक्तूबर के बाद सेंसेक्स 17,000 के स्तर से नीचे आया हैं पिछले तीन सत्रों में इसमें 450 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 79.85 अंक या 1.55 प्रतिशत गिरकर 51,000 के नीचे आ गया और 5,068.50 अंक पर बंद हुआ. एशियाई एवं यूरोपीय बाजार में कमजोर शुरूआत से बाजार धारणा पर असर पड़ा.

शेयर कारोबारियों ने कहा कि कुछ प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजे उम्मीद से कम रहने का बाजार की धारणा पर असर हुआ है. इसके अलावा उच्च मुद्रास्फीति के कारण ऊंची ब्याज दर निवेशकों के लिये बड़ा मुद्दा बना हुआ है. जिन प्रमुख क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें रीयल्टी, वाहन तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं.

Advertisement

सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांश रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इंफोसिस के शेयरों में तेज गिरावट आयी. जहां आरआईएल 1.42 प्रतिशत नीचे आया वहीं इंफोसिस 0.57 प्रतिशत लुढ़का. जिन अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी, उनमें बजाज ऑटो, डीएलएफ, हीरो मोटर कार्प, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एसबीआई, टाटा स्टील तथा भेल शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement