scorecardresearch
 

शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 90 अंक लुढ़का

देश के शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.20 अंकों की गिरावट के साथ 16371.51 पर जबकि निफ्टी 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 4905.80 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.20 अंकों की गिरावट के साथ 16371.51 पर जबकि निफ्टी 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 4905.80 पर बंद हुआ.

Advertisement

सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 74.01 अंकों की गिरावट के साथ 16387.70 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.60 अंकों की गिरावट के साथ 4899.15 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 16396.69 के ऊपरी और 16164.99 के निचले स्तर को छुआ. निफ्टी ने 4915.90 के ऊपरी और 4837.95 के निचले स्तर तक कारोबार किया.

सेंसेक्स में शामिल हीरो मोटोकार्प (3.05 फीसदी), टाटा पावर (2.42 फीसदी), विप्रो (1.88 फीसदी), सन फार्मा (1.36 फीसदी) और एचडीएफसी (1.34 फीसदी) के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की तेजी जबकि भेल (3.06 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.74 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.74 फीसदी), आईटीसी (2.46 फीसदी), आईसीएस (2.24 फीसदी) और कोल इंडिया के शेयरों में (2.20 फीसदी) दो फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई के कुल 13 में से तीन सेक्टरों में तेजी जबकि बाकी में गिरावट दर्ज की गई. स्वास्थ्य (0.19 फीसदी), टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु (0.02 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.01 फीसदी) में मामूली तेजी दर्ज की गई. रियल्टी (1.59 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.39 फीसदी), मेटल (1.30 फीसदी) ऑटो (1.20 फीसदी), बिजली (1.09 फीसदी) और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (1.04 फीसदी) सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 59.47 अंकों की गिरावट के साथ 5716.45 पर जबकि स्मॉलकैप 119.42 अंकों की गिरावट के साथ 6142.31 पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement