बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा. कंपनियों के खराब नतीजों और पेट्रोल कीमतों में वृद्धि को वापस लिए जाने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 107 अंक लुढ़क गया.
पूंजीगत सामान, बिजली और रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स लुढ़का. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में 686 अंक की गिरावट आई है. बुधवार को यह 106.80 अंक और लुढ़ककर 16,775.87 अंक पर आ गया. एक समय यह दिन के निचले स्तर 16,641.65 अंक पर आ गया था.
कारोबार के दौरान इसने दिन का ऊंचा स्तर 16,878.30 अंक भी छुआ. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 38.05 अंक की गिरावट के साथ 5,030.45 अंक पर आ गया. बिजली उपकरण कंपनी भेल के क्षमता विस्तार लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाने की वजह से उसका शेयर लुढ़क गया. इससे पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में गिरावट आई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव रहा. सरकार के गैसोलीन के दाम घटाने के फैसले से इन कंपनियों की आय पर असर पड़ने की आशंका है. हालांकि पेट्रोल कीमतों में कमी के बाद वाहन बिक्री बढ़ने की संभावना से वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई, जिससे बाजार की गिरावट पर कुछ अंकुश लग सका.
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1.89 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि टाटा मोटर्स में 0.47 फीसद और बजाज ऑटो में 0.78 प्रतिशत की बढ़त रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 नुकसान और 11 लाभ में रहे.