scorecardresearch
 

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटने से सेंसेक्स में 169 अंक की गिरावट

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के काफी कमजोर आंकड़े और उसके साथ ही कंपनियों के हल्के परिणाम से बंबई शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का जोर रहा जिससे सेंसेक्स में 169 अंक की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
बंबई शेयर बाजार
बंबई शेयर बाजार

Advertisement

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के काफी कमजोर आंकड़े और उसके साथ ही कंपनियों के हल्के परिणाम से बंबई शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का जोर रहा जिससे सेंसेक्स में 169 अंक की गिरावट दर्ज की गई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार को 169.28 अंक घटकर 17,192.82 अंक पर बंद हुआ. बैंकिंग और धातु क्षेत्र के शेयरों में ज्यादा गिरावट रही. गुरुवार को भी सेंसेक्स में 207.43 अंक की गिरावट आई थी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 52.20 अंक की गिरावट लेकर 5,168.85 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान यह नीचे 5,142.25 अंक तक लुढ़क गया था.

शेयर दलालों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में गिरावट के आंकड़ों से निवेशकों की इस आशंका को बल मिला कि आर्थिक गतिविधियां कमजोर पड़ रही है. निवेशक कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर परिणामों से पहले ही निराशा में हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सितंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मात्र 1.9 प्रतिशत रही है जो कि पिछले दो वर्ष में सबसे कम रही है. इसे उंची ब्याज दर और वैश्विक आर्थिक मंदी का असर माना जा रहा है.

टाटा स्टील, डीएलएफ लिमिटेड और रेनबैक्सी लैबोरेटरीज के दूसरी तिमाही के परिणाम बाजार की उम्मीदों से काफी कमजोर रहे हैं. बीएसई बैंकिंग इंडेक्स 3.03 प्रतिशत घटकर 10,686.97 अंक रह गया. श‍ुक्रवार के कारोबार में लार्सन एण्ड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, भेल, हिन्डाल्को, इंफोसिस लि, ओएनजीसी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, मारुति सुजूकी, जिंदल स्टील और एचडीएफसी लिमिटेड नुकसान में रहे.

Advertisement
Advertisement