जापान में आए भूकंप और सूनामी में क्षतिग्रस्त हुए जापान के कई परमाणु संयंत्रों के गलने और रेडियोधर्मी विकिरण के रिसाव की बढ़ती आशंकाओं के बीच मंगलवार को शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव रहा.
बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 272 अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद हुआ. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 18,000 के स्तर से नीचे जाने के बाद कुछ सुधरा. बावजूद इसके बाजार बंद होने के समय यह पिछले दिन की तुलना में 271.83 अंक के घाटे के साथ 18,167.64 अंक रहा.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.85 अंक की गिरावट के साथ 5,449.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 5,373.65 अंक के दिन के निचले स्तर पर आ गया था. जापान के परमाणु संयंत्र से और रिसाव होने की आशंका के बीच वैश्विक निवेशक जापान और अन्य एशियाई बाजारों में चिंतित दिखे और ऑपरेटरों ने भारतीय शेयर बाजारों में रीयल्टी, वाहन, धातु, बिजली, मशीन बनाने वाली कंपनियों और आईटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली की. {mospagebreak}
वहीं दूसरी ओर, एशियाई शेयर बाजार गोता लगाते रहे. जहां एमएससीआई एशिया पैसिफिक इंडेक्स जनवरी के उच्च स्तर के मुकाबले 10 प्रतिशत तक नीचे है, वहीं जापान का निक्केई 11 प्रतिशत की गिरावट दर्शाते हुए बंद हुआ. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले निवेशकों ने ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील शेयरों में बिकवाली की जिससे बैंकिंग, आटो और रीयल्टी शेयर टूटकर बंद हुए.
गिरावट के रुख के बावजूद बांबे स्टाक एक्सचेंज में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.83 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ. केजी बेसिन से कंपनी का गैस उत्पादन 2.3 प्रतिशत बढ़ने की रिपोर्टों का उसके शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि दो कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
जेपी एसो. 3.80 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 3.55 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.42 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 3.25 प्रतिशत, डीएलएफ 3.15 प्रतिशत, विप्रो 3.15 प्रतिशत, टाटा पावर 2.91 प्रतिशत, भेल 2.67 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 2.67 प्रतिशत और लार्सन एंड टुब्रो 2.34 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ.
इनके अलावा, हिंडाल्को 2.30 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.29 प्रतिशत, इनफोसिस 2.05 प्रतिशत और आईटीसी 1.88 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ. क्षेत्रवार सूचकांकों में बीएससी रीयल्टी 3.14 प्रतिशत, बीएसई आटो 2.03 प्रतिशत, बीएसई मेटल 2.02 प्रतिशत, बीएसई पावर 2.01 प्रतिशत और बीएसई कैपिटल गुड्स 1.99 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ.