कंपनियों के उम्मीद से खराब तिमाही नतीजों के बीच शेयर बाजार में गिरावट का रुख शुक्रवार को भी जारी रहा और बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 195 अंक नीचे खुला. पिछले सत्र में 207.43 अंक टूटने वाला सेंसेक्स और 194.19 अंक की गिरावट के साथ 17,167.91 अंक पर खुला.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.65 अंक की गिरावट के साथ 5,158.40 अंक पर खुला. इस दौरान, मेटल, रीयल्टी, आईटी, कैपिटल गुड्स, रिफाइनरी, बैंकिंग और आटो कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया.