एसबीआई तथा आईसीआईसीआई के तीसरी तिमाही के अच्छे वित्तीय परिणामों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को लगभग 144 अंक सुधरकर 19,151.28 अंक पर बंद हुआ.
बाजार में रिजर्व बैंक की कल आने वाली मौद्रिक समीक्षा को लेकर सतर्क रुख है कि वह ब्याज दरें बढ़ा सकता है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का शयेर 3.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. तीसरी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा है.
इसी तरह निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का शेयर लिवाली समर्थन के चलते 1.68 के लाभ के साथ बंद हुआ तथा यस बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी तथा इंडसइंड बैंक के शेयर में भी लाभ के साथ बंद हुआ. इसी तरह ब्याज दरों के लिहाज से संवेदनशील उपभोक्ता सामान, वाहन तथा रीयल्टी खंड के शेयरों में तेजी आई.
बाजार सूत्रों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक मंगलवार को त्रैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा कर सकता है ताकि बढ़ती मुद्रास्फीति पर नियंत्रण किया जा सके. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 143.75 अंक की मजबूती के साथ 19,151.28 अंक तथा एनएसई का निफ्टी 46.75 अंक सुधरकर 5,743.25 अंक पर बंद हुआ.
वहीं बिकवाली दबाव के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज का शयेर 1.57 प्रतिशत टूटा. कारोबारियों ने कंपनी के त्रैमासिक शुद्ध लाभ को अपेक्षाओं से कम माना है. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली कर रहे हैं और 21 जनवरी को उन्होंने 368 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिला जुला रुख देखने को मिला.
जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार मुनाफे में बंद हुए. चीन, हांगकांग तथा ताइवान के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. घरेलू बाजार में लाभ के साथ बंद हुए शेयरों में मारुति सुजूकी, टाटा स्टील, ओएनजीसी, भेल, महिंद्राएंडमहिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी तथा डीएलएफ हैं. वहीं विप्रो, सिप्ला, हिंडाल्को, आरईएल काम तथा आरईएल इन्फ्रा के शेयर बिकवाली दबाव के कारण गिरावट में बंद हुए.