देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.41 अंकों की तेजी के साथ 16,328.25 पर और निफ्टी 35.00 अंकों की तेजी के साथ 4,942.80 पर बंद हुआ.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.94 अंकों की गिरावट के साथ 16,146.90 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.95 अंकों की गिरावट के साथ 4,869.85 पर खुला.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 36.82 अंकों की तेजी के साथ 5,925.77 पर और स्मॉलकैप 20.70 अंकों की तेजी के साथ 6,335.27 पर बंद हुआ.