scorecardresearch
 

औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़ों से सेंसेक्स 310 अंक लुढ़का

औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर के आंकड़े नीचे आने तथा आईटी कंपनी इन्फोसिस के अनुमान से कम तिमाही नतीजों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 310 अंक की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया.

Advertisement
X
बंबई शेयर बाजार
बंबई शेयर बाजार

औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर के आंकड़े नीचे आने तथा आईटी कंपनी इन्फोसिस के अनुमान से कम तिमाही नतीजों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 310 अंक की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया.

Advertisement

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच यह आशंका जताई जा रही है कि यूरो क्षेत्र का ऋण संकट अन्य देशों में भी फैल सकता है. इससे भी बाजार पर असर पड़ा है. बंबई शेयर बाजार के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 356 अंक की गिरावट आई थी.

सेंसेक्स 309.77 अंक या 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,411.62 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 27 जून को देखा था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.95 अंक की गिरावट के साथ 5,526.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 5,500 के स्तर से नीचे आ गया था.

सेंसेक्स की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस के शेयरों में 4.27 प्रतिशत की गिरावट आई. इन्फोसिस के उम्मीद से कम तिमाही नतीजों तथा आगे के लिए कमजोर परिदृश्य से उसके शेयर नीचे आ गए. सेंसेक्स की गिरावट में इन्फोसिस का योगदान 80 अंक का रहा.

Advertisement

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15.72 प्रतिशत बढ़कर 1,722 करोड़ रुपये रहा है. ब्रोकरों का कहना है कि इन्फोसिस के नतीजे दलाल स्ट्रीट की उम्मीद से कम रहे हैं. इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी एस डी शिबूलाल ने कहा, ‘वैसे यह सामान्य साल है. आर्थिक स्थिति अभी तक अस्थिर है. यूरोप के साथ कुछ मसले हैं, जिससे निर्णय लेने में विलंब हो रहा है.’

मई माह के लिए औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 5.6 प्रतिशत पर आ गई है, जो पिछले साल के इसी माह में 8.5 फीसदी रही थी. वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में अच्छी खासी गिरावट आई, जबकि शुरुआती कारोबार में यूरोप के बाजारों में कमजोर रुख था.

सीएनआई रिसर्च के प्रमुख किशोर पी ओस्तवाल ने कहा, ‘इन्फोसिस के नतीजों तथा औद्योगिक उत्पादन के निराशाजनक आंकड़ों से सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक की गिरावट आई है.’ जियोजित बीएनपी परिबा के अनुसंधान प्रमुख एलेक्स मैथ्यूज ने कहा, ‘कमजोर वैश्विक संकेतों तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में कमी के साथ इन्फोसिस के नतीजों की वजह से बाजार नीचे आया.’

इन्फोसिस के अलावा एलएंडटी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एमएंडएम, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नीचे आए. बिकवाली का इतना अधिक जोर था कि सभी 13 वर्गों के सूचकांक 0.32 प्रतिशत से 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए.

Advertisement

आईटी सूचकांक में 2.74 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि रीयल्टी 2.68 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी 2.41 प्रतिशत, वाहन 2.25 प्रतिशत और टिकाउ उपभोक्ता सामान में 2.19 प्रतिशत की गिरावट आई. एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान में 1.28 प्रतिशत से 3.06 फीसदी की गिरावट आई. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

सिर्फ ओएनजीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में ही तेजी आई. डीएलएफ का शेयर 3.84 प्रतिशत टूटा, जबकि एमएंडएम में 3.02 प्रतिशत की गिरावट आई. जिंदल स्टील 2.99 प्रतिशत, आरईएल इन्फ्रा 2.89 प्रतिशत, एलएंडटी 2.88 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.83 प्रतिशत और एचडीएफसी 2.40 प्रतिशत लुढ़क गया.

Advertisement
Advertisement