वैश्विक बाजार में कमजोर रुख तथा कंपनियों के फीके वित्तीय परिणामों के चलते स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और 314 अंक लुढ़ककर 6 सप्ताह के निम्न स्तर पर बंद हुआ.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 314.16 अंक गिरकर अंत में 16,461.71 था. इससे पहले सूचकांक स्तर सात अक्तूबर को इससे नीचे था. लगतार छह दिन में कुल 1107 अंक गिर चुका है. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 95.70 अंक गिरकर 5,000 के नीचे चला गया और 4,934.75 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांश रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.51 प्रतिशत नीचे आया. ईंधन की कीमत में कमी के कारण संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से कंपनी के शेयर में जोरदार गिरावट आयी.
एशियाई बाजारों में कमजोर रुख तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरूआत से बाजार धारणा पर असर पड़ा. कारोबारियों के अनुसार सितंबर तिमाही में प्रमुख कंपनियों का वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम रहने से बाजार पर असर पड़ा है. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 नुकसान में जबकि तीन लाभ के साथ बंद हुए.