अलगाववादी संगठन इत्तेहादुल मुस्लिमीन (आईयूएम) के नेता को उत्तरी कश्मीर के एक गांव में सरपंच चुना गया है. इस संगठन ने हालांकि दावा किया है कि वह पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.
आईयूएम के पूर्व जिला महासचिव मोहम्मद अब्बास पंडित ने बारामूला जिले के मीरगुंड गांव के पाटन ब्लाक में 21 मई को हुये पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की.
आईयूएम को पिछले महीने उस समय हुर्रियत से निलंबित कर दिया गया था जब इसके प्रमुख नेता मौलाना अब्बास अंसारी ने केन्द्र के वार्ताकारों से मुलाकात की थी.