केंद्र की वर्तमान सरकार में लगातार घोटालों का पर्दाफाश होने पर आलोचना करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी भ्रष्टाचार के प्रति गंभीर नहीं रही.
भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आये मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी सख्त कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस भ्रष्टाचार के प्रति कभी गंभीर नहीं रही. उन्होंने लोकपाल विधेयक के दायरे में प्रधानमंत्री को भी शामिल करने की मांग की.
मोदी ने कहा कि अन्ना हजारे और बाबा रामदेव सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वालों के प्रति भाजपा का नैतिक समर्थन रहेगा.