scorecardresearch
 

बुन्देलखण्ड, रुहेलखण्ड, पूर्वांचल में बने एम्स: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से जनपद रायबरेली के साथ ही प्रदेश के पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड और रुहेलखण्ड क्षेत्रों में भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना कराये जाने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से जनपद रायबरेली के साथ ही प्रदेश के पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड और रुहेलखण्ड क्षेत्रों में भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना कराये जाने का अनुरोध किया है.

Advertisement

सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद को एक पत्र भेज कर उनसे रायबरेली की ही तरह बुन्देलखण्ड, रुहेलखण्ड और पूर्वांचल में भी एम्स की स्थापना का आग्रह किया है.

आजाद को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजधानी लखनऊ में एसजीपीजीआई जैसा उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थान पहले से स्थापित है और यहां से महज 80 किलोमीटर दूर रायबरेली में एम्स की स्थापना से मध्य उत्तर प्रदेश में तो दो उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थान हो जायेंगे, मगर बुन्देलखण्ड, रुहेलखण्ड  तथा पूर्वांचल में ऐसा कोई संस्थान नहीं है.

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि वह प्रदेश के उपरोक्त अंचलों के पिछड़ेपन और आबादी को ध्यान में रखते हुए वहां भी एम्स की स्थापना जररी है और इस दिशा में सकारात्मक पहल आवश्यक है.

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया है कि आजाद को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने यह भी सूचित किया है कि रायबरेली में एम्स की स्थापना के लिये राज्य सरकार ने राजस्व विभाग को निर्देश दे दिया है और भूमि उपलब्ध होते ही केन्द्र सरकार को अवगत करा दिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement