बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गायघाट थाना अंतर्गत नाजिरपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सल गतिविधियों के प्रचार प्रसार के सिलसिले में देर रात गांव में आये दो महिला सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक पिस्तौल, आठ गोलियां, बड़ी संख्या में नक्सल साहित्य और पोस्टर बैनर बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में तिरहुत क्षेत्र का एरिया कमांडर हेमंत उर्फ आशुतोष भी शामिल है. नक्सलियों से पूछताछ चल रही है.