स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले झारखण्ड में सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि नक्सली पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य हैं.
इन्हें अंगादा थानांर्गत मझिलाटोली गांव से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक राइफल, तीन रिवाल्वर, पांच नाइन एम एम की मैगजीन, कारतूस, नौ सेल फोन के अलावा संगठन से सम्बंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
ये नक्सली रांची के नामकोम और तातिसलवाइ में पोस्टर चिपका रहे थे.