बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार सुबह पचोखर गांव में एक बम विस्फोट होने से 5 बच्चों सहित 8 व्यक्ति मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक विवेक राज सिंह ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए छठे और अंतिम दौर के मतदान के दौरान शनिवार को सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा लगाया गया बम पाया. पुलिस ने इस बम को निष्क्रिय करने के लिए इसे खेत में छोड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह जैसे ही ग्रामीण खेत में पहुंचे, बम फट गया, जिससे पांच बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट में 11 व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें देव तथा औरंगाबाद शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 4 घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है.