scorecardresearch
 

सात नेताओं पर 63 लाख से अधिक किराया बकाया

सरकारी आवासों में ‘अनधिकृत तरीके’ से रहने वाले सात नेताओं पर 63 लाख रूपये की राशि किराये के तौर पर बकाया है.

Advertisement
X

Advertisement

सरकारी आवासों में ‘अनधिकृत तरीके’ से रहने वाले सात नेताओं पर 63 लाख रूपये की राशि किराये के तौर पर बकाया है.

सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने बताया है कि पूर्व कांग्रेस सांसद जी वेंकटस्वामी पर 29.4 लाख रूपये, पूर्व खेल मंत्री जगदीश टाइटलर पर 19.1 लाख रूपये, भाजपा की पूर्व लोकसभा सांसद संगीता कुमारी सिंहदेव पर 7.39 लाख रूपये, कडप्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी पर करीब तीन लाख रूपये, राजनांदगांव के सांसद देवव्रत सिंह पर 1.74 लाख रूपये और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व राज्यसभा सदस्य रामदेव भंडारी पर 43,416 रूपये बकाया हैं.

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य दिवंगत कृष्णलाल बाल्मीकि के पिता पर 1.83 लाख रूपये बकाया हैं.

आरटीआई कार्यकर्ता एस सी अग्रवाल को पूर्व सांसदों पर बकाया राशि के बारे में मुहैया कराए गए ब्यौरे के अनुसार, इनेलोद के पूर्व लोकसभा सांसद अजय सिंह चौटाला और कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य गिरीश कुमार सांगी भी सरकारी आवासों में अनधिकृत तरीके से रह रहे हैं लेकिन उन पर कोई राशि बकाया नहीं है.

Advertisement
Advertisement