scorecardresearch
 

किसानों की हत्या, महिलाओं से बलात्कार हो रहा है उप्र में: राहुल

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांव में किसानों और सरकार के बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर उपजे विवाद को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

Advertisement
X
राहुल-मनमोहन
राहुल-मनमोहन

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांव में किसानों और सरकार के बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर उपजे विवाद को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और मायावती के शासन वाले उत्तर प्रदेश में किसानों के दमन और हत्या किये जाने का आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ करीब आधे घंटे की बैठक के बाद राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के आठ सदस्यीय दल की बातों को ध्यान से सुना. उत्तर प्रदेश की स्थिति पर चर्चा के लिए राहुल के नेतृत्व में इस शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. राहुल ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि संसद के अगले सत्र में भूमि अधिग्रहण विधेयक पास हो जायेगा.’

उन्होंने आरोप लगाया कि गांवों में चारों ओर जलने के निशान मौजूद हैं जहां किसान मायावती सरकार से अपनी जमीन के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. राहुल ने प्रधानमंत्री को कथित जले हुए शव और किसानों एवं उनके परिवार के लोगों के खिलाफ हिंसा के चित्र भी दिखाये.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के लिए यह बुनियादी मुद्दा है और उत्तर प्रदेश के गांवों से बड़ी संख्या में लोग आगरा राजमार्ग पर उतर आए हैं जहां सरकार उनका दमन कर रही है, लोगों की हत्याएं की जा रही हैं.

कांग्रेस महासचिव ने संवादाताओं से कहा, ‘गभीर अत्याचार हो रहा है.. वहां कम से कम 74 शवों की राख बिखरी पड़ी है. गांव में सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी है. हम आपको इसकी तस्वीरे दिखा सकते हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, लोगों को पीटा जा रहा है. लोगों के मकानों को तोड़ा जा रहा है.’

राहुल ने कहा कि गांवों में जो कुछ हो रहा है, उससे वह काफी ‘चिंतित’ हैं और किसानों की बैठक प्रधानमंत्री के साथ कराने का काम किया है ताकि वह अपने विचार रख सकें और प्रधानमंत्री उनकी बात सुन सके. यह पूछे जाने पर कि केंद्र सरकार अभी तक भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन क्यों नहीं कर पायी है, जबकि इसी विषय पर उन्होंने पिछले वर्ष भी इसी प्रकार की मांग प्रधानमंत्री से की थी, राहुल ने कहा कि इसमें समय लग रहा है क्योंकि विधेयक जटिल है.

राहुल ने कहा, ‘हम भूमि अधिग्रहण विधेयक के लिए प्रतिबद्ध हैं. भूमि अधिग्रहण जटिल विधेयक है जिस पर हम काम कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि आगामी सत्र में यह पास हो जायेगा.’ उन्होंने कहा कि इसमें संशोधन विचाराधीन है और ‘हम इसके लिए प्रतिबद्ध है और समझते हैं कि यह जटिल विधेयक है. इसलिए इसमें समय लग रहा है.’

Advertisement

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मैं उस बात पर चिंतित हूं कि हम लोगों के साथ किस प्रकार से व्यवहार कर रहें हैं. अधिकांश लोगों किसानों का कहना है कि विकास के लिए जमीन देने में उन्हें खुशी होगी. उनका कहना है कि अगर सड़क का निर्माण होगा, तो किसे समस्या होगी.’ राहुल ने कहा, ‘देश के गरीब से गरीब लोग देश में विकास चाहते हैं और बलिदान देने को तैयार हैं. प्रश्न यह है कि हम गरीबों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं. क्या हम उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं.’

उन्होंने कहा कि मनमोहन ने किसानों की बात ‘बड़े ध्यान’ से सुनी और उनके साथ उनकी अच्छी चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने राज्य में 2009 के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता हासिल करने की उम्मीद कर रही है. कांग्रेस पिछले कई सालों से किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है.

Advertisement
Advertisement