scorecardresearch
 

पीएम ने भूकंप के बाद सिक्किम सीएम से की बात

पहाड़ी प्रदेश सिक्किम में रविवार शाम शक्तिशाली भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से बात की.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Advertisement

पहाड़ी प्रदेश सिक्किम में रविवार शाम शक्तिशाली भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से बात की.

प्रधानमंत्री ने चामलिंग को सुरक्षा बलों की उपलब्धता समेत हर संभावित तरीके से मदद की पेशकश की.

पीएमओ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक आपातकालीन बैठक बुलाने का निर्देश दिया है. सिक्किम में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने के फौरन बाद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात की. भूकंप से प्रदेश में खासा नुकसान हुआ है.

मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें स्थितियों से निपटने के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराने की पेशकश की. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से राहत और बचाव कार्यों के लिए रक्षा बल भेजने के बारे में भी बात की.

Live TV

Advertisement
Advertisement