scorecardresearch
 

जब ‘सेक्स टॉय’ को निष्क्रिय करने पहुंचा बम निरोधक दस्ता...

रूस के एक डाकघर में एक संदिग्ध को पैकेट के कारण अफरा-तफरी मच गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बाद में पता चला कि उस पैकेट में एक ‘सेक्स टॉय’ था.

Advertisement
X
मॉस्‍को
मॉस्‍को

रूस के एक डाकघर में एक संदिग्ध को पैकेट के कारण अफरा-तफरी मच गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बाद में पता चला कि उस पैकेट में एक ‘सेक्स टॉय’ था.

Advertisement

यह घटना पेट्रोजावोद्स्क शहर की है. संदिग्ध पैकेट देखने के बाद डाक कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘डाकघर को तत्काल खाली कराया गया. बम निरोधक दस्ते ने पाया कि पैकेट में एक वाइबरेटर (सेक्स टॉय) है.’’

हाल के महीनों में रूस में विस्फोट की कई वारदातें हो चुकी है. जनवरी महीने में मॉस्को के डोमोदेवोदो हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट में 37 लोग मारे गए थे. मार्च, 2010 में मॉस्को मेट्रो में हुए आत्मघाती हमले में 40 लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement