शिवसेना पर अपने हमले तेज करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने संकेत दिये कि शिवसेना द्वारा शाहरुख खान तथा उनकी फिल्मों का विरोध करने के बावजूद पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ ने अभिनेता से विज्ञापन मांगा था.
राज ने कहा कि शिवेसना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को 27 जून को उनके 50वें जन्मदिन पर जितनी बधाइयां मिलीं, उनमें से एक शाहरुख की ओर से आयी जिन्हें इस वर्ष की शुरुआत में शिवसेना ने आड़े हाथ लिया था.
उन्होंने कहा कि जन्मदिन की यह शुभकामना ‘सामना’ में आधे पृष्ठ के एक विज्ञापन के जरिये दी गयी. शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से यह विज्ञापन दिया गया था.
राज ने कहा कि शाहरुख ने खुद यह विज्ञापन नहीं दिया, बल्कि उनसे यह मांगा गया होगा.