scorecardresearch
 

'पाक का शाहबाज हवाई ठिकाना अमेरिका द्वारा नियंत्रित'

दक्षिण सिंध प्रांत में पाकिस्तान के शाहबाज वायु ठिकाने पर ‘अमेरिका का नियंत्रण’ है. एक वरिष्ठ अधिकारी की इस टिप्पणी का अमेरिका ने तुरंत खंडन करते हुए इसे ‘पूरी तरह झूठा’ करार दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

दक्षिण सिंध प्रांत में पाकिस्तान के शाहबाज वायु ठिकाने पर ‘अमेरिका का नियंत्रण’ है. एक वरिष्ठ अधिकारी की इस टिप्पणी का अमेरिका ने तुरंत खंडन करते हुए इसे ‘पूरी तरह झूठा’ करार दिया है.

स्वास्थ्य सचिव खुर्शीद लासहरी ने बुधवार को संसद के उपरी सदन सीनेट की स्थायी समिति के समक्ष पेश होते हुए जैकबाबाद रिपीट जैकबाबाद स्थित शाहबाज वायु ठिकाने के बारे में यह स्तब्ध कर देने वाला यह खुलासा किया. रणनीतिक दृष्टि से यह ठिकाना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वहां देश के सबसे नये एफ-16 लड़ाकू विमान हैं.

उन्होंने कहा कि जैकबाबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत अभियान इसी कारण से वायु ठिकाने से नहीं चलाया जा सका.

समिति के एक सदस्य के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वायु ठिकाना अमेरिका के पास है इसलिये जैकबाबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिये स्वास्थ्य संबंधी राहत अभियान संभव नहीं है.

Advertisement

विगत में इस आशय की अपुष्ट खबरें आयी थी कि शाहबाज वायु ठिकाने का इस्तेमाल अमेरिका ड्रोन के परिचालन के लिये कर रहा है अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के कबायली इलाकों में आतंकियों को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement