scorecardresearch
 

2 जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई ने बलवा को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने मंगलवार देर रात डाइनेमिक्स बलवाज (डीबी) ग्रुप के प्रबंध निदेशक शाहिद उस्मान बलवा को 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया.

Advertisement
X

Advertisement

सीबीआई ने मंगलवार देर रात डाइनेमिक्स बलवाज (डीबी) ग्रुप के प्रबंध निदेशक शाहिद उस्मान बलवा को 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया.

एजेंसी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि बलवा को मंगलवार रात उनके बांद्रा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से सामना कराने के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. गौरतलब है कि राजा की सीबीआई हिरासत की अवधि दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई.

बलवा की गिरफ्तारी उच्चतम न्यायालय में 2 जी मामले पर सुनवाई होने से दो दिन पहले हुई है. सूत्रों ने बताया कि उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने के लिए बुधवार को मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

बलवा प्रमोटेड डीबी रिएल्टी ने स्वान टेलीकॉम बनाई. राजा ने कथित तौर पर स्वान की 1537 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और मुंबई समेत 13 सर्किलों में 2 जी लाइसेंस हासिल करने में मदद की लेकिन स्वान ने 45 फीसदी शेयर यूएई की दूरसंचार कंपनी एतिसलात को करीब 4500 करोड़ रुपये में बेच दिया. यह बिक्री स्पेक्ट्रम हासिल करने के एक महीने के भीतर की गई.{mospagebreak}

Advertisement

सूत्रों ने दावा किया कि सीबीआई के पास आयकर विभाग के जरिए सबूत है कि 2 जी स्पेक्ट्रम की बिक्री में पूर्व दूरसंचार मंत्री द्वारा कथित तौर पर हासिल की गई रिश्वत में बलवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सूत्रों के अनुसार बलवा ने कथित तौर पर पूर्व दूरसंचार मंत्री और उनके कुछ सहायकों की रियल एस्टेट के क्षेत्र में धन लगाने में मदद की.

2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बलवा गिरफ्तार किया जाने वाला चौथा व्यक्ति है. इससे पहले राजा, उनके पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को गिरफ्तार किया गया था.

चंदोलिया और बेहुरा को सीबीआई की तरफ से पूछताछ पूरी होने के बाद आज दिल्ली की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
Advertisement