भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सिंह ने भाजपा और अन्ना हजारे को बदनाम करने का ठेका ले रखा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह को अपने सिवाय अन्य सभी लोग ठग नजर आते हैं. सिंह ने भाजपा और अन्ना हजारे को बदनाम करने का ठेका ले रखा है.’
उन्होंने कहा, ‘लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा से कांग्रेस घबरा गयी है. इसलिए उल जलूल बयान दिये जा रहे हैं.’ उत्तर प्रदेश के चुनावों के बारे में उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी को चुनाव प्रचार की बागडोर सौंपी जा रही है, जिससे कोई फायदा नहीं होने वाला. ‘कप्तान’ बदलने से कोई अंतर नहीं आने वाला.’