संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कहा है कि टाइम्स स्वायर में कार बम रखने वाले पाकिस्तानी अमेरिकी फैजल शहजाद ने पाकिस्तान के वजीरिस्तान स्थित आतंकी शिविर में प्रशिक्षण लिया था.
एफबीआई ने कल न्यूयार्क के दक्षिणी जिले में दस पृष्ठ की एक शिकायत फाइल न्यायाधीश नैथनियल फाक्स की अदालत में पेश करते हुए शहजाद पर आरोप लगाया कि वह बम से लैस स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) के जरिए कनेक्टीकट से न्यूयार्क आया.
शहजाद (30) सोमवार को न्यूयार्क के जान एफ कैनेडी हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह देश छोड़ कर भागने का प्रयास कर रहा था.
इससे पूर्व अमेरिकी अटार्नी जनरल इरिक होल्डर ने संवाददाताओं से कहा कि शहजाद संघीय जांच एजेंसियों से सहयोग कर रहा है और उसने उपयोगी जानकारियां मुहैया कराई हैं.
एफबीआई ने कहा ‘‘ गिरफ्तार होने के बाद शहजाद ने स्वीकार किया कि उसने टाइम्स स्वायर को उड़ाने का प्रयास किया. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने हाल में ही पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बम बनाने का प्रशिक्षण लिया था.’’
एफबीआई ने कहा कि पिछले वर्ष अप्रैल में अमेरिकी नागरिकता पाने वाला शहजाद तीन फरवरी को पाकिस्तान से अमेरिका लौटा. उसके पास केवल आने का टिकट था. आव्रजन निरीक्षण के दौरान शहजाद ने अधिकारियों से कहा कि वह पाकिस्तान में अपने अभिभावकों के पास कम से कम पांच महीने रहा.
एफबीआई ने अदालत से कहा कि उसने संकेत दिया कि वह रहने और नौकरी करने के इरादे से कनेक्टीकट के एक मोटल में रुकना चाहता था. शहजाद ने अपनी पत्नी को पाकिस्तान में ही रहने की सलाह दी थी.{mospagebreak}
इसके अलावा शहजाद ने स्वीकार किया उसने टाइम्स स्वायर के लिए ‘निशान पाथफाइंडर’ खरीदा और यहां विस्फोट करने की कोशिश की. एफबीआई ने कहा कि वह कार से तीन मई 2010 को हवाईअड्डे पर आया जिसमें एक बंदूक थी. एफबीआई ने बताया कि बंदूक को कार से बरामद कर लिया गया है.
एफबीआई ने कहा कि शहजाद पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बम बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद अमेरिका आया और न्यूयार्क के मैनहट्टन के 45वीं स्ट्रीट एवं सेवेन्थ एवेन्यू के पास ‘निशान पाथफाइंडर’ को ले गया और वाहन के अंदर रखे विस्फोटक से धमाका करने का प्रयास किया.
सोमवार देर रात गिरफ्तार करने के बाद एफबीआई ने कहा शहजाद ने प्रीपेड सेल्यूलर फोन का इस्तेमाल किया जिसका प्रयोग 28 अप्रैल से नहीं हुआ था.
एफबीआई ने कहा कि शहजाद ने निशान पाथफाइंडर (एसयूवी) खरीदा जो कि बम रखने के लिए उपयुक्त था. उसने यह वाहन 24 अप्रैल 2010 को नकद खरीदा.