आर टी आई कार्यकर्ता शहला मसूद की पिछले 16 अगस्त को उनके घर के सामने हुई कथित हत्या का कोई महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा भोपाल पुलिस ने किया है.
पुलिस महानिरीक्षक विजय यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले से जुड़ा एक अहम गवाह जांच दल को मिला है. उन्होने कहा कि अब तक की जांच में मिले तथ्यों से साफ है कि शहला की हत्या की गई थी. उन्होंने माना कि इससे जांच की दिशा तय करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी. हालाकि यादव ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने मामले में शहला के परिवारजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए हैं. इसी दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी साफ तौर पर कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस ने लगभग पचास ऐसे लोगों के भी बयान लिए हैं, जो घटना के दो दिन पहले से शहला के संपर्क में थे.