शांति भूषण सीडी केस में पुलिस ने आपराधिक साजिश का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में शांति भूषण, अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव को नोटिस भेजेगी.
पुलिस शांति भूषण के साथ-साथ मुलायम और अमर से भी पूछताछ कर सकती है. कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि इस मामले की दिल्ली पुलिस फिर से जांच करें. कोर्ट ने पूछा था कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुलायम सिंह और अमर सिंह से क्यों नहीं पूछताछ की.
इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पर दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई थी. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में पेश की गई क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार नहीं हैं.