लोकपाल विधेयक को लेकर सुखिर्यो में आए अन्‍ना हजारे ने रविवार को कहा कि शांतिभूषण की सीडी फर्जी है."/> लोकपाल विधेयक को लेकर सुखिर्यो में आए अन्‍ना हजारे ने रविवार को कहा कि शांतिभूषण की सीडी फर्जी है."/> लोकपाल विधेयक को लेकर सुखिर्यो में आए अन्‍ना हजारे ने रविवार को कहा कि शांतिभूषण की सीडी फर्जी है."/>
 

शांतिभूषण की सीडी से छेड़छाड़ हुई है, कानूनी नोटिस भेजेंगे: हजारे

विख्‍यात समाजिक कार्यकर्ता और लोकपाल विधेयक को लेकर सुखिर्यो में आए अन्‍ना हजारे ने रविवार को कहा कि शांतिभूषण की सीडी फर्जी है.

Advertisement
X

विख्‍यात समाजिक कार्यकर्ता और लोकपाल विधेयक को लेकर सुखिर्यो में आए अन्‍ना हजारे ने रविवार को कहा कि शांतिभूषण की सीडी फर्जी है.

Advertisement

अन्‍ना हजारे ने कहा कि शांतिभूषण की जो सीडी मीडिया के समक्ष आई है उसके साथ छेड़छाड़ हुई और हम उसके खिलाफ जल्‍दी ही कानूनी नोटिस भेजेंगे.

भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून के लिए कमेटी बनने के तुरंत बाद आई सीडी की खबर ने खासा भूचाल खड़ा कर दिया है. अन्ना हजारे ने सीडी मसले में कमेटी के को-चेयरमैन शांतिभूषण का बचाव किया. अन्ना हजारे ने कहा कि अगर शांतिभूषण दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

लेकिन अन्ना ने ये जानकारी भी दी कि उनके स्तर पर सीडी की जो जांच कराई गई है, उसमें ये फर्जी निकली.

जिस सीडी को लेकर हंगामा मचा है, वो फिलहाल पुलिस के कब्जे में है. दिल्ली पुलिस इस सीडी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है.

जो सीडी का नया विवाद उठा है उसमें सिविल सोसाइटी की ओर से लोकपाल विधेयक की ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य शांति भूषण, अमर सिंह और मुलायम सिंह से कथित तौर पर बात करते सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement

सीडी के मुताबिक शांति भूषण कथित तौर पर मुलायम सिंह के किसी मुकदमे को उनके हक में सुलटाने के एवज़ में 4 करोड़ की मांग करते सुनाई दे रहे हैं.

उधर शांति भूषण ने दिल्ली पुलिस में एक एफ़आईआर दर्ज कराई है जिसमें उनका कहना है कि ये सीडी फ़र्ज़ी है और उनकी कभी भी अमर सिंह और मुलायम सिंह से बातचीत नहीं हुई है.

उनका ये भी कहना है कि ये सीडी उनको बदनाम करने की साज़िश के तहत जारी की गई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement