2जी स्पेक्ट्रम मामले में फंसी शाहिद बलवा की कंपनी डीबी रियलिटी पर क्या शरद पवार या उनके फैमिली मेम्बर का कंट्रोल है. क्या शरद पवार या उनके परिवार के सदस्य ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से चलाते हैं डीबी रियलिटी कंपनी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले की पूछताछ के दौरान कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया ने अहम राज खोले हैं. नीरा राडिया ने सीबीआई को बताया कि डीबी रियलिटी कंपनी से शरद पवार या उनकी फैमिली के सदस्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हो सकते हैं.
नीरा राडिया ने कहा कि हलांकि उनके पास इस दलील को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं लेकिन मुंबई में डीबी रियलिटी कंपनी को लेकर ये आम धारणा है.
नीरा राडिया के राज खोलने के बाद ये माना जा रहा है कि चूकि डीबी रियलिटी पर शरद पवार या उनके परिवार के सदस्यों का कंट्रोल है इसलिए हो सकता है कि स्पेक्ट्रम का लाइसेंस दिलाने में भी शरद पवार ने मदद की हो, ए राजा के साथ मामले को आगे बढाया हो.
हालांकि, शरद पवार ने आजतक के साथ बातचीत में उनपर लगाये गए आरोपों का खंडन किया.