scorecardresearch
 

वाईपी सिंह ने लवासा पर शरद पवार को घेरा

पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह ने बहुचर्चित लवासा मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार व अजीत पवार पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
X
वाईपी सिंह
वाईपी सिंह

पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह ने बहुचर्चित लवासा मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार व अजीत पवार पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement

नीलामी प्रक्रिया की अनदेखी
वाईपी सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आरोप लगाया कि अजीत पवार ने बहुत ही सस्‍ती दर पर लवासा को 348 एकड़ जमीन दी. लीज की दर 23 हजार रुपये महीने रखी गई. उन्‍होंने कहा कि जमीन 30 साल के लिए लीज पर दी गई और इसमें नीलामी प्रक्रिया की भारी अनदेखी की गई.

सुप्रिया सुले की भी थी हिस्‍सेदारी
वाईपी सिंह ने खुलासा किया कि लवासा में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की भी हिस्‍सेदारी थी. उन्‍होंने कहा कि लवासा में सुप्रिया सुले के 20.81 प्रतिशत शेयर थे, जिसे उन्‍होंने बाद में बेच दिया. उन्‍होंने कहा कि लेक सिटी कॉरपोशन ही बाद में लवासा कॉरपोरेशन बन गई.

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशों का उल्‍लंघन
वाईपी ने कहा कि पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को खुल्‍लम-खुल्‍ला उल्‍लंघन किया गया. बहरहाल, इस ताजा खुलासे पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement