शरद यादव और बाल ठाकरे के बाद अब जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष और राजग संयोजक शरद यादव भी बीजेपी प्रमुख नितिन गडकरी के समर्थन में उतर आए हैं.
संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने कहा, ‘गडकरी पहले ही अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग कर चुके हैं. उनका रुख सच्चाई को सामने लाने में मदद करेगा.’
उन्होंने कहा, ‘गडकरी ने खुद ही कहा है कि उनके खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं. अपनी स्थिति रखने के लिए वह मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने खुद ही कहा है कि वह किसी भी सक्षम जांच एजेंसी से जांच को तैयार हैं.’
गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए यादव वडोदरा पहुंचे थे. जेडीयू प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रही है.