विदेशों में बैंकों में जमा काला धन वापस भारत लाये जाने की मांग करते हुए जनता दल-यू के अध्यक्ष एवं राजग समन्वयक शरद यादव ने कहा कि जिन व्यक्तियों के विदेशी बैंको में खाते हैं, सरकार को उनके नाम सार्वजनिक करना चाहिये.
शरद यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले 100 दिन में विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस भारत लाने का वायदा किया था, लेकिन अब वह अपने ही वायदे से मुकर रही है और केन्द्रीय वित्त मंत्री कह रहे हैं कि विदेशी संधि के तहत उनके नाम सार्वजनिक नहीं किये जा सकते.
उन्होंने कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान नियम अत्यंत सख्त थे, जिसके कारण विदेशों में काला धन जमा करने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं किये जा सके थे. लेकिन अब नियम काफी शिथिल हो गये हैं और अब काला धन जमा करने वालों के नाम सार्वजनिक किये जाने में कोई दिक्कत नहीं है.
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के 206 सदस्य ही हैं, जो इस कांड की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने पर तैयार नहीं है. वहीं, उसके घटक दलों सहित सभी सदस्य इसकी जांच जेपीसी से कराना चाहते हैं.{mospagebreak}
केन्द्र सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए शरद यादव ने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान जितने घोटाले हुए हैं उतने कभी नहीं हुए हैं. देश में बढ रही मंहगाई को कम करने के लिये केन्द्र पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि मंहगाई के कारण देश की अर्थव्यवस्था गडबडा गयी और यदि यही स्थिति कायम रही तो अर्थव्यवस्था दिक्कत में आ जायेगी. यादव ने बताया कि मंहगाई और घोटालों के मुद्दे को लेकर आगामी पांच फरवरी को राजग की एक बैठक कानपुर में आयोजित की गयी है.
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि अदालत और चुनाव आयोग ठीक ढंग से अपना काम कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई केन्द्र सरकार के दवाब में काम कर रही है और अब लोगों को इस पर भरोसा नहीं रह गया है.