जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उनसे बिहार में बिजली कटौती को कम करने के लिए निजी हस्तक्षेप की मांग की और राज्य सरकार द्वारा संचालित दो बिजली संयंत्रों के लिए कोयला देने में मदद मांगी.
बिहार के बिजली संयंत्रों के लिए कोयला लिंकेज आवंटित करने से कोयला मंत्रालय के इनकार के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए यादव ने कहा, ‘यह बहुत निराशा का विषय है कि कोयला मंत्रालय ने मुद्दे की संवेदनशीलता को नहीं समझा और सामान्य तौर पर मांग को खारिज कर दिया.’
बिहार सरकार बरौनी तापीय ऊर्जा केंद्र की 110-110 मेगावाट की दो इकाइयों का संचालन करती है. भेल बरौनी तापीय ऊर्जा केंद्र का विस्तार कर रहा है. यादव ने कहा, ‘दो मौजूदा पुरानी इकाइयों के लिए कोयला लिंकेज उपलब्ध है लेकिन विस्तार परियोजना के लिए कोयला लिंकेज को मंजूरी नहीं दी गयी है.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने भी अप्रैल में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था.