बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू के हरित बिहार अभियान के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने अपने एक महीने के वेतन 1 लाख 5 हजार रुपये चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा.
राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह के साथ यादव ने मुख्यमंत्री आवास जाकर पार्टी के कोष में हरित बिहार अभियान के लिए 1 लाख 5 हजार रुपये का चेक सुपुर्द किया.
इस अवसर पर यादव ने बिहार को हराभरा बनाने और वन क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना की है.
हरित बिहार अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने पचास लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है और सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रत्येक सदस्य को एक एक पेड़ लगाना होगा.
नीतीश कुमार ने पार्टी कोटे से मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और विधानपाषर्दों से अपने संबंधित क्षेत्रों में पेड़ लगाने की अपील की है.