रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के मंच से जदयू नेता शरद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसे.
शरद यादव ने आंदोलन समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों वर्ष से मजदूर खेत-खलिहानों में काम कर रहा है लेकिन आजतक किसी का भला नहीं हो सका है.
वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा कि चिदंबरम देश की भाषा नहीं जानते. वे सिर्फ अंग्रेजी की बात करते हैं.
इस जदयू नेता ने कहा कि इस देश में सबको बराबर बनाने का वक्त आ चुका है. बेइमानी हटेगी तभी देश का भला होगा. आर्थिक विषमता और भूखमरी जैसे समस्याओं का हल निकालना होगा.
शरद यादव ने कहा, 'इसके अलावा सामाजिक विषमता की समस्या के बारे में गंभीरता से सोचना होगा. सीबीआई को हर हाल को स्वायत्त करवाने की जरूरत है.