पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और नासिर हुसैन भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर वाकयुद्ध में भिड़ गये. दूसरे टेस्ट में हरभजन सिंह को गलत पगबाधा आउट देने के बाद यह विवाद हुआ.
अंपायर मराइस इरासमस ने हरभजन को पगबाधा आउट दिया था जबकि गेंद उनके बल्ले से टकराकर पैड से लगी थी. वह स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक के दौरान उनके दूसरे विकेट थे. अगर पगबाधा के फैसले के लिए डीआरएस का इस्तेमाल होता तो हरभजन बच जाते लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के विरोध के बाद इस सीरीज में संशोधित डीआरएस का इस्तेमाल हो रहा है. इसमें स्निकोमीटर और हॉट स्पाट का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन हाक आई का नहीं जिसके कारण पगबाधा के फैसलों के लिए डीआरएस लागू नहीं हो रहा.
हुसैन ने डीआरएस का पूरा फायदा नहीं उठाने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की थी. स्टॉर क्रिकेट पर हुसैन के साथी कमेंटेटर शास्त्री ने इसके बाद इस पूर्व कप्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि इंग्लैंड भारत के नंबर एक दर्जे और बीसीसीआई की पैसे की ताकत से जलता है.