बिहार में सत्तारूढ जदयू के हरित अभियान की सफलता के लिए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा.
सिन्हा ने मुख्यमंत्री निवास पर जाकर 51 हजार रुपये का चेक नीतीश कुमार को सौंपा. उन्होंने जदयू के हरित अभियान की सफलता की कामना की.
उल्लेखनीय है कि जदयू ने पार्टी पदाधिकारियों सहित सांसद और विधायकों के लिए हरित अभियान के तहत पेड़ लगाने और नये सदस्य बनने वाले के लिए भी एक वृक्षारोपण करने का अभियान शुरू किया है.